New Bajaj Pulsar NS250 Bike को इस ईएमआई प्लेन में मात्र इतने कीमत में लाओ घर
New Bajaj Pulsar NS250 Bike में 248.7 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है।
यह इंजन 21 हॉर्स पावर के साथ ही 27Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
New Bajaj Pulsar NS250 Bike से 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की शानदार दूरी तय कर पाते हैं।
इस बाईक की कीमत 1.51 लाख रुपए है शानदार ईएमआई प्लान निकाला है जिसमें आप लोगों को 5,048 रुपए की हर महीने ईएमआई किस्त देना होगा।
इसमें आपको 17,412 रुपए की डाउन पेमेंट कर देना है। डाउन पेमेंट करने के बाद 2.7% की ब्याज दर के साथ आपको 36 महीने तक 5,048 रूपये की ईएमआई किस्त भरना होगा।
इसी तरह सभी बाइक्स के ईएमआई प्लेन देखने के लिए ग्रुप ज्वॉइन जरूर करें।