Royal Enfield की इस बाइक ने मार्केट में मचा रखा है भौकाल, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक भी है एक दम धांसू देखे कीमत

mpvahannews.com
5 Min Read

Royal Enfield Interceptor 650: दोस्तों भारतीय मार्केट में पेश की गई एक और बेहतरीन बाइक जिसे Royal Enfield कंपनी ने भारतीय मार्केट में पेश किया है जिसका नाम है Royal Enfield Interceptor 650 यह बाइक भारतीय बाजार में 650 सीसी के सेगमेंट में आती है यह बाइक आपको मार्केट में कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे इस बाइक में आपको कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बाइक को स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है साथ ही Royal Enfield Interceptor 650 बाइक का लुक काफी ज्यादा धांसू है। जिसे देखते ही आप इसे पसंद कर लेंगे और यह अपने लुक के वजह से मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में भी है अगर आप भी अपने लिए बेहतरीन बाइक ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको स्मॉर्ट फीचर्स के साथ ही काफी अच्छा लुक मिले तो यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है हमने आपको इस पोस्ट में इस बाइक की पूरी जानकारी बताइ हैं। 

Royal Enfield Interceptor 650 बाइक का इंजन

Royal Enfield कंपनी ने अपनी Royal Enfield Interceptor 650 बाइक में बहुत ही पॉवरफुल इंजन दिया है जो की 647 सीसी का इनलाइन ट्विन सिंगल फॉर स्ट्रोक इंजन है यह इंजन काफी शानदार की परफॉर्मेंस देता है जो की 5,150 आरपीएम पर 52.3Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है साथ ही यह इंजन आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिल जाता है जो कि इस बाइक को परफॉर्मेंस को बढ़ाने में काफी सहायता करते हैं आप इस बाइक कि सहायता से कच्ची पक्की दोनों रास्ते पर एक अच्छी राइड का अनुभव ले सकते हैं। 

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 बाइक का माइलेज 

जो कि आप लोगों को इस बाइक में 647सीसी का पॉवरफुल इंजन मिलता है जिस वजह से इस बाइक का माइलेज काफी बढ़ जाता है यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने की क्षमता रखती है साथ ही इस बाइक में आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती हैं। इसके साथ आप एक बार में कई सारा फ्यूल भरवा सकते हैं और कम खर्च में काफी लंबा सफर तय कर पाते हैं यह माइलेज आप लोगों के बाइक को चलाने पर भी निर्भर करता है। 

Royal Enfield Interceptor 650 बाइक के फीचर्स

दोस्तों Royal Enfield Interceptor 650 बाइक में आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं जिसमें आपको कंपनी ने एक डिस्प्ले के साथ में एक इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया है साथ ही डिजिटल ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। और इस बाइक में एक सिंगल टाइप शीट और सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ एलईडी हेडलाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, बल्ब टेल लाइट दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं जो की काफी मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करते हैं साथ ही अन्य कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं जो की सफर के दौरान आपके काफी सहायता करते हैं। 

Royal Enfield Interceptor 650 बाइक की कीमत

दोस्तो बात करी जाए Royal Enfield Interceptor 650 बाइक की कीमत के बारे में तो यह बाइक आप लोगों को भारतीय मार्केट में 4 वेरिएंट के साथ ही मिल जाती है और इस बाईक के शुरुआती वेरियेंट की कीमत 3.03 लाख रुपए से शुरू होकर 3.31 लाख रुपए तक जाती है आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इस बाइक को अपना बना सकते हैं। 

  1. Royal Enfield Interceptor 650 बाइक का माइलेज कितना है?

    यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है।

  2. Royal Enfield Interceptor 650 बाइक का इंजन कितने सीसी का है?

    647 सीसी का इनलाइन ट्विन सिंगल फॉर स्ट्रोक इंजन है।

Share This Article
Leave a comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *