मार्केट में KTM और Yamaha बाइक की छुट्टी करने चाइना की ये बाइक हुई लांच
जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है CFMoto 500SR Voom इस बाइक में आपको काफी खतरनाक लुक मिलता है।
CFMoto 500SR Voom बाइक में आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल टैकोमीटर राइडर टेलीमेट्री की सुविधा के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है।
इसके अलावा आपको बार एंड मिरर, सर्कल फ्रेम और अप्सवेप्ट ट्विन एग्जोस्ट भी मिलता है जो काफी कूल लुक देता है।
राइडर की लिए अन्य सेफ्टी फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड़ के साथ राइड बाय वायर का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।
CFMoto 500SR Voom बाइक की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
इस बाइक को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाने वाला है जानने के लिए ग्रुप ज्वॉइन जरूर करें।