CFMoto 500SR Voom Details: दोस्तों भारतीय मार्केट में जब भी स्पोर्ट बाइक का नाम आता है तो उसमें केटीएम और यामाहा कंपनी की बाइक आती है इनका नाम सबसे ऊपर रहता है और सभी लोग इन बाइक्स को काफी पसंद भी करते हैं लेकिन अब एक चाइनीस बाइक निर्माता कंपनी इन कंपनी को टक्कर देने के लिए अपनी एक बाइक को लेकर आने वाली है जो फिलहाल में अपनी नई स्पोर्ट बाइक लॉन्च करने वाली है इस बाइक का नाम होने वाला है CFMoto 500SR Voom इस बाइक में आपको काफी खतरनाक का लुक मिलने वाला है साथ ही इस बाइक में काफी स्मॉर्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह बाइक 4 सिलेंडर वाली नियो रेट्रो बाइक है जो कि भारतीय मार्केट में यामाहा और केटीएम कंपनी को टक्कर देने वाली है हम आपको आज इस पोस्ट में इस बाइक के बारे में बताने वाले हैं इस बाइक के फीचर्स इस बाइक का लुक और इस बाईक की कीमत के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
CFMoto 500SR Voom बाइक के फीचर्स
दोस्तों इस CFMoto 500SR Voom बाइक में आपको कई एडवांस और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो कि जमाना काफी आगे बढ़ गया इसलिए इस बाइक में आपको काफी स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे इस बाइक में आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल टैकोमीटर राइडर टेलीमेट्री की सुविधा के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है साथ ही मॉडर्न कंपोनेंट भी इस बाइक में मिलने वाला है। टीजर के अनुसार इस बाइक में आपको एडजस्टेबल USD फ्रंट फॉक्स और रियर में एक मोनोशॉक अब्जॉर्बर मिलता है साथ ही अन्य कई स्मार्ट फीचर्स भी आपको इस बाइक में मिलने वाले हैं जो की सफर के दौरान आपके काफी काम आते हैं।
CFMoto 500SR Voom बाइक का लुक
दोस्तों CFMoto 500SR Voom बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है जो कि फिलहाल काफी ज्यादा चर्चा में है इस बाइक के टीजर जारी होते ही सभी ग्राहकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है इस बाइक में आपको ओल्ड स्टाइल रेट्रो लुक देने की कोशिश की गई है और राउंड एलइडी डीआरएल के साथ ब्राइड हेडलैंप और बबल फेयरिंग के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक मिल जाता है। जो कि इस बाइक को काफी ज्यादा अच्छा बना देता है इसके अलावा आपको बार एंड मिरर, सर्कल फ्रेम और अप्सवेप्ट ट्विन एग्जोस्ट भी मिलता है जो की इस बाइक को काफी अट्रैक्टिव लुक देता है।
CFMoto 500SR Voom बाइक के सेफ्टी फीचर्स
बात करे CFMoto 500SR Voom बाइक में मिलने वाली सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो इस बाईक में सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है जिसमें आपको डुएल चैनल एबीएस के साथ ही सिंगल डिस्क मिलता स्टियरिंग डैंपर, फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे में व्हील में डबल चैनल एबीएस और सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है और राइडर की लिए अन्य सेफ्टी फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड़ के साथ राइड बाय वायर का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।
CFMoto 500SR Voom बाइक की कीमत
बात करें CFMoto 500SR Voom बाइक की कीमत के बारे में तो चाइनीस बाइक कंपनी कुछ ही दिनों में इस बाइक को मार्केट में पेश करने वाली है भारतीय बाजार में इस बाइक को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है और बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
-
CFMoto 500SR Voom बाइक भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होंगी।
भारतीय बाजार में इस बाइक को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
-
CFMoto 500SR Voom बाइक की कीमत कितनी है?
इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।