Rajdoot Cruiser Bike: दोस्तों 90s के दशक में धूम मचा देने वाली बाइक Rajdoot Cruiser Bike को लोगों द्वारा खुब प्यार मिल रहा है इसे लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है आज के जमाने में भले ही भारतीय सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ती हुई नजर आती है लेकिन एक समय था जब इस बाइक का खौफ चलता था यह बाइक बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देती थी अब कंपनी इस बाइक को अपडेट करके फिर से भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है जो कि अब स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है। इस बाइक को आज भी आप भारतीय सड़कों पर दौड़ता हुए देख सकते हैं जो की काफी मजबूत क्वालिटी के साथ आई थी 90 के दशक में Yamaha RX 100 बाइक और Rajdoot Cruiser Bike का बहुत खौफ चलता था। हर कोई इस बाइक को खरीदने के सपने देखता था आज के जमाने में भी आपको यह बाइक कई लोगों के पास देखने को मिल जायेंगी जिसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही मजबूत होती है और इस बाइक को कंपनी अपडेट करके लॉन्च करने वाली है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
Rajdoot Cruiser Bike
दोस्तों अब राजदुत कंपनी ने अपनी इस बाइक को फिर से लांच करने का सोचा है राजदूत बाइक एक हल्की फुल्की क्रूजर बाइक थी इसमें आपको माइलेज बहुत ही शानदार का देखने को मिलता था। जिसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता था इस बाइक को सभी लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए काफी ज्यादा यूज करते थे जिससे उनका खर्चा भी बचता था और काफी काम भी कर पाते थे जब इस बाइक को लांच किया गया था तब इस बाइक का नाम राजदूत एंबेसडर एक्सल टी था।
Rajdoot Cruiser Bike की खासियत
दोस्तों Rajdoot Cruiser Bike ने मार्केट मे करीबन 30 सालों तक अपना राज जमाया हुआ था बाद में इस बाइक को बंद कर दिया गया था लेकिन खास बात यह है कि कि इस बाइक को एस्कॉर्ट कंपनी ने Yamaha कंपनी के साथ मिलकर बनाया था इस बाइक को बनाने में जापानी तकनीकी का खूब इस्तेमाल कर गया था। इसी के कारण यह बाइक लंबे समय तक यह बाइक बाजार में अपना खौफ जमा पाई थी इस बाइक को 80s और 90s के दशक में एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बनी बाइक कहते थे जो शानदार माइलेज के साथ काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती थी। और इस बाइक की सीट काफी लंबी थी जिस वजह से इस बाइक पर काफी ज्यादा लोग सवार हो सकते थे और कहीं भी बाहर घूमने जाने में कोई तकलीफ नहीं होती थी।
Rajdoot Cruiser Bike के फिचर्स
दोस्तों अगर इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो राजदूत बाइक में आप लोगों को डिजिटल डिसप्ले, नेविगेशन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, स्लीपर क्लच, एलइडी लाइट्स, लंबी सीट, ड्राइव एनालिटिक्स, डिस्क ब्रेक और अन्य कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स इस बाइक में आपको मिल सकते हैं। और खबर यह भी है कि इस बाइक को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।
Rajdoot Cruiser Bike का इंजन और माइलेज
दोस्तो इस बाइक में मिलने वाले स्मार्ट फिचर्स की बात करें तो राजदूत कंपनी ने इस बाइक में 173 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन दिया था जो की काफी शानदार की परफॉर्मेंस के साथ काफी अच्छा माइलेज भी देता था और यह इंजन आपको हर तरह की खराब रास्तों पर भी एक अच्छी राइड का अनुभव देता था इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी बहुत ही शानदार की है जो की13 लीटर की थी और यह बाइक को एक बार फुल टैंक होने पर यह बाइक आराम से 700 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकती थी इस वजह से सभी लोगों का खर्चा काफी कम होता था और काफी लंबा सफर भी कम खर्चे में तय कर सकते थे।
Rajdoot Cruiser Bike की लॉन्चिंग डेट
दोस्तों ख़बर है कि राजदूत बाइक को अपडेट करके लॉन्च किया जाने वाला है एस्कॉर्ट कंपनी इस टू व्हीलर बाइक को एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक में आपको 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। यह इंजन लिक्विड कुल्ड टेक्नोलॉजी पर बना हुआ इंजन होगा जिसकी परफॉर्मेंस पहले से काफी ज्यादा बेहतर होने वाली है लेकिन हो सकता है कि इससे पहले वाली राजूदूत बाइक जैसा इसका माइलेज इस बाइक में ना मिले लेकिन यह बाइक एक पावरफुल बाइक है जो कि सीधा Royal Enfield Bullet बाइक को काटे की टक्कर देने वाली है।
-
Rajdoot Cruiser Bike का मुकाबला किस बाइक से होता है?
Royal Enfield Bullet बाइक से।
-
Rajdoot Cruiser Bike का इंजन कितने सीसी का है?
173 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन दिया था।