अब Bajaj की सबसे सुपरफास्ट बाइक हो चुकी है लॉन्च लुक से लेकर फीचर्स सब है टकाटक

Bajaj Pulsar ने अपनी Bajaj Pulsar NS400Z बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक का इंजन 373सीसी का है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के आता है।

और यह ईंजन 8,800 RPM पर 39.4bhp की पॉवर और 6,500 RPM पर 35NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

इस बाइक में आपको डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है और इस बाईक का कुल वजन 174Kg का है।

Bajaj Pulsar NS400Z Standard बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1,85,000 है।

सभी कंपनियों के द्वारा अपनी बाइक्स पर निकाले गए ऑफर्स की जानकारी आपको हमारे ग्रुप में दी गई है।